उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज 82 साल की उम्र में निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह करीब 8.16 मिनट पर अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव 1 अक्टूबर से आईसीयू में भर्ती थे, तभी से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. मुलायम सिंह को राजनीति का पुरोधा माना जाता था. मुलायम सिंह यादव के निधन पर तमाम राजनेताओं ने अपनी श्रद्धांजलि दी है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.. ऊँ शांति।”
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, “समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद. उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे”
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, “यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के दुखद निधन के समाचार से प्रदेश शोक में डूब गया है, यह देश की राजनीति में अपूरणीय क्षति है, इसकी भरपाई मुश्किल है, निधन पर गहरा शोक प्रकट करता हूँ, भगवान से प्रार्थना है कि परिजनों/समर्थकों को अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें!”
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया और ट्वीट कर लिखा, “पिछड़ों, शोषितों, किसानों, जवानों की आवाज़ धरती पुत्र सपा के संरक्षक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उप्र. के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें.”