हर दिल अजीज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर का आज गुरुवार को दिल्ली स्थित निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि स्टैंडअप कॉमेडी किंग के नाम से जाने जाने वाले कनपुरिया गजोधर भैया का बुधवार को इलाज के दौरान निधन हो गया था।
आज सुबह उनकी अंतिम यात्रा दिल्ली के द्वारका स्थित आवास से शुरू हुई। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री समेत तमाम फिल्मी और टीवी कलाकार श्रद्धांजलि देने निगम बोध घाट पहुंचे।
इसके साथ ही बड़ी संख्या में उनके प्रशंक भी उनकी अंतिम झलक पाने के लिए पहुंचे, जिन्होंने राजू श्रीवास्तव अमर रहें… और जब तक सूरज चांद रहेगा… गजोधर भैया तेरा नाम रहेगा के नारे लगाए। इसके बाद हिंदू रीति रिवाज से उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन किया गया। बेटे आयुष्मान राजू श्रीवास्तव ने पिता को मुखाग्नि दी।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार सुबह 10.20 बजे निधन हो गया था। उनके निधन से प्रशंसक समेत फिल्म, टीवी और राजनीतिक जगत शोक में डूब गया। हर कोई कल से ही उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहा था।
आज सुबह दिल्ली के द्वारिका स्थित आवास से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई, जिसमें बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक शामिल हुए। उनकी अंतिम यात्रा निगम बोध घाट पर पहुंची। जहां राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर को बेटे आयुष्मान राजू श्रीवास्तव ने मुखाग्नि देकर पंचतत्व में विलीन किया।
इस दौरान उनकी पत्नी के साथ अन्य सभी करीबी और परिजन मौजूद रहे। वहीं कॉमेडियन सुरेंद्र शर्मा, कॉमेडियन अहसान कुरेशी, कॉमेडियन सुनील पाल, अभिनेता गुरमीत चौधरी और बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने भी राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी निगम बोध घाट राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने निगम बोध घाट पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी।