उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार द्वारा 5G सेवा शुरू किए जाने पर बीजेपी पर तंज मारा है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि बीजेपी के राज में जनता को पहले से ही ‘5G’ मिल रहा है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘बीजेपी के राज में जनता को 5G पहले से ही मिल रहा है : G = गरीबी, G = घोटाला, G = घपला, G = घालमेल, G = गोरखधंधा.’ सपा नेता अक्सर ही केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधते रहते हैं.
उधर, 5G सेवा की शुरुआत का स्वागत करते हुए सीएम योगी आदित्यना ने लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा आज देश में 5G सेवाओं का शुभारंभ ‘विकसित भारत-डिजिटल भारत’ के अमृत प्रण की सिद्धि का जनाकांक्षी विजन है.
नए भारत की शक्ति को आज से मिल रही 5G गति देश की इनोवेटिव उड़ानों को नए आकाश प्रदान करेगी. इस नए युग की शुरूआत हेतु अभिनंदन प्रधानमंत्री.