समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य गुरुवार को देर रात गोंडा के सपा कार्यालय पर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला अध्यक्ष के साथ मुलाकात की.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विवादों में घिरी सैफ अली खान की आदिपुरुष मूवी पर टिप्पणी की. वहीं रावण के जन्म लेने पर भी कई सवालिया निशान खड़े कर दिए.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “कहा जाता है कि रावण के 10 सिर थे, लेकिन वैज्ञानिक तौर पर ना 10 सिर वाला बच्चा पैदा हुआ है, ना कभी आगे पैदा होगा.
यह अपने आप में एक सवाल खड़ा करता है. कहा यह भी जाता है कि कुबेर देवता उनके यहां झाड़ू लगाते थे. रावण इतना संपन्न था कि उसके यहां से स्वर्ग में सीढ लगी हुई थी.
उन्होंने शनिदेव को उल्टा लटका दिया था फिर भी न जाने क्यों लोग उसका पुतला जलाते हैं.
दूसरे ओर आदिपुरुष मूवी टिप्पणी करते हुए कहा, जहां तक मूवी का सवाल है उसमें कहीं कुछ गलत नहीं है. अगर कुछ गलत है तो सूचना प्रसारण मंत्रालय तय करेगा.