फेस्टिव सीजन के आते ही आम आदमी के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने लगातार चौथी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। इस बार रेपो रेट .50 फीसदी बढ़ाया गया है। रेपो रेट में इस इजाफे का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा। इसके साथ ही लोन लेना अब और महंगा हो गया है।
यही नहीं आपकी ईएमआई (EMI) भी पहले के मुकाबले ज्यादा हो जाएगी। आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए रेपो रेट को 5.40 फीसदी से बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दिया है। आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के बाद गर्वनर शक्तिकांत दास ने ये ऐलान किया है।
आरबीआई ने लगातार पांचवे महीने में रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही अब पांच महीने में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है।
RBI के इस कदम के बाद आपकी जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है। सबसे बड़ा असर जो पड़ेगा वो लोन पर होगा। इसके तहत अब होम लोन (Home Loan) से लेकर कार लोन (Car Loan) और एजुकेशन लोन (Education Loan) और भी महंगा होगा।
इसके साथ ही जिन लोगों ने पहले से होम लोन लिया हुआ है उनकी EMI पहले के मुकाबले और महंगी हो जाएगी।
दरअसल बीते तीन दिन से मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक चल रही थी। इस बैठक के बाद ही आरबीआई गवर्नर ने बेसिस पॉइंट बढ़ाने का फैसला लिया है।
अगस्त महीने में खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी रहा है, जिसकी वजह से RBI को महंगाई पर नकेल कसने के लिए ब्याज दरें बढ़ाने का कदम उठाया।