मानसून सत्र का आज पहला दिन है. मानससूत्र के पहले दिन सत्र शुरु होने से पहले सुभसपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. ओपी राजभर योगी सरकार पर भी हमलावर रहे.
ओपी राजभर मानसून सत्र में हिस्सा लेनें विधानभवन पहुंचने से पहले मीडिया से मुखातिब हुए और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर नें कहा कि सपा ने पिछड़ों को हिस्सा नहीं दिया और समाजवादी पार्टी की सरकार में गरीबों की जमीन लूटे गए हैं.
ओपी राजभर नें कहा कि सरकार चली जाती है तो रिहर्सल करते हैं, नीतीश के फूलपुर से चुनाव लड़ने ओपी राजभर नें कहा कि बिहार के सीएम के यहां से चुनाव लड़ने पर असर नही है. सपा पर आक्रामक होते हुए राजभर नें कहा कि नफरत सपा को बर्बाद कर डालेगी.
ओपी राजभर नें सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भूमाफियायों की आड़ में गरीबों को उजाड़ दिया गया.राजभर को अभी ST में शामिल नहीं किया गया. उत्तर प्रदेश को 4 भागों में बांटा जाए अखिलेश को राजभर से मर्यादा सीखना चाहिए.
आपको बता दें कि आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरु हुआ है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए ओपी राजभर पहुंचे थे. आपको बता दें कि ये सत्र सिर्फ 5 दिनों का है जिसमें सरकार नें पक्ष और विपक्ष से सार्थक चर्चा करने की अपील की है.
वहीं अखिलेश यादव नें विधानसभा सत्र से पहले पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचने की कोशिश की हालांकि पुलिस और प्रशासन ने उनको जाने से रोका जिसके बाद वो धरने पर बैठ गए.