मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक खत्म हो गयी है. इस बैठक में 30 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है. यूपी कैबिनेट की ये बैठक लखनऊ स्थित लोकभवन में हो रही थी.
इस बैठक में कैबिनेट ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 को मंजूरी दे दी है. इसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने कि लिए इन वाहनों पर 15 फीसद तक सब्सिडी दी जाएगी.
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सूर्यप्रताप शाही और सुरेश खन्ना ने बताया कि ये बैठक किसानों के लिए समर्पित रही. उन्होंने बताया कि सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को भी बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया गया है.
इलेक्ट्रानिक वाहनों की खरीद पर 15 फीसद तक सब्सिडी मिलेगी, पहले दो लाख दो पहिया वाहनों पर छूट मिलेगी. दो पहिया वाहनों पर 5000 रुपये की छूट मिलेगी.
पहले 50 हजार तीन-पहिया वाहनों पर 12 हजार की छूट मिलेगी और पहले 25 हजार चार पहिया वाहनों पर छूट दी जाएगी, चार पहिया वाहनों पर एक लाख रुपये तक की छूट मिलेगी.