पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले बरेली के ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को जान से मारने की धमकी दी गई है।
दरअसल, उन्होंने पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का समर्थन करते हुए उसे बैन करने की मांग उठाई थी। जिसपर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।
जिसके बाद मौलाना ने डीएम व एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी है। मौलाना के अनुसार गुरुवार दोपहर 3:42 बजे दिल्ली से एक टेलीफोन करने वाले युवक ने अपना नाम अब्दुस्समद निवासी शाहीन बाग बताया।
मौलान ने आरोप लगाया है कि उस युवक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी हैं।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का आरोप है कि युवक ने उनसे कहा कि पीएफआई के विरुद्ध बोलना बंद कर दो वरना हम तुम्हारा वजूद खत्म कर देंगे।
फोना पर धमकी मिलने से मौलाना घबरा गए और उन्होंने तुरंत जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी अखिलेश चौरसिया को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की।
मौलना ने कहा कि वह इस समय लखनऊ में हैं। गुरुवार को उन्हें मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई जिसमें उन्हें आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है।