उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से में कबड्डी खिलाड़ियों के लिए बदइन्तजामी का मामला सामने आया है। यहां खिलाड़ियों को दिया जाने वाला भोजन शौचालय में रखने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। राज्य सरकार ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए क्रीड़ाधिकारी को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर स्थित डॉ. भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम में 16 सितंबर से तीन दिवसीय सब-जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में 17 टीमों ने हिस्सा लिया था।
खिलाड़ियों ने दावा किया कि उन्हें शौचालय में रखा अधपका खाना खाने को दिया गया। खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि खाने में उन्हें सिर्फ सब्जियां और सलाद दिया गया। घटना प्रतियोगिता के पहले दिन की बताई जा रही है।
घटना का संज्ञान लेते हुए सरकार ने सहारनपुर के स्पोर्ट्स ऑफिसर अनिमेष सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सरकार ने एडीएम (वित्त एवं राजस्व) रजनीश कुमार मिश्रा को घटना की जांच के आदेश दिए हैं। खेल निदेशालय ने भी जिलाधिकारी से जवाब मांगा है।
दूसरी ओर, स्पोर्ट्स ऑफिसर अनिमेष सक्सेना के अनुसार बारिश के कारण स्विमिंग पूल के बराबर में बने चेंजिंग रूम (टॉयलेट) में खाने का सामान रखा गया था, चूंकि स्टेडियम में हर जगह निर्माण कार्य हो रहा है। इस वजह से चेंजिंग रूम में खाना रखने का बंदोबस्त किया गया था।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बदइंतजामी की शिकायतें मिली थीं। जिला क्रीड़ाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। मैंने जांच के आदेश दिए हैं, संबंधित अधिकारी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देंगे। रिपोर्ट आने के बाद हम उचित कार्रवाई करेंगे।