लखीमपुर खीरी में भीरा थाना क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म का मामला 12 सितंबर को सामने आया था. अब इस मामले में भीरा थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद पीड़ित युवती की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय थाना में आईपीसी की धारा (IPC) 304 (गैर इरादतन हत्या) के धाराओं में भी जोड़ा गया है. जिसके तहत उन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. वहीं चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.
12 सितंबर को भीरा थाना क्षेत्र स्थित मूसेपुर गांव में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसके बाद इस संबंध में केस दर्ज किय गया था. इस एफआईआर में बताया गया था कि युवती अपने घर के दरवाजे पर बैठी हुई थी. तभी गांव के ही लियाकुतद्दीन और अली द्वारा युवती के साथ मारपीट की बात कही गई थी.
इस घटना में भीरा थाना की पुलिस ने धारा 516, 22, 323, 504 और 506 के तहत मामले दर्ज किया था. बाद में इसमें केस में धारा 324 को जोड़ा गया. हालांकि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर और वादियों द्वारा वीडियो रिकार्डेड बयान में छेड़छाड़ संबंधी कोई आरोप नहीं लगाए थे. वहीं इस मामले में किसी भी उच्चाधिकारी को संज्ञानित नहीं किया गया था.
घटना में घायल युवती का इलाज बिजुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था. इलाज के दौरान ही पीड़िता की मौत हो गई. जिसके बाद भीरा थाना पुलिस द्वारा इस मामले में धारा 304 की बढ़ोतरी की गई. अब इस मामले में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया.
हालांकि बाद में सोशल मीडिया के जरिए पीड़ित परिजनों के द्वारा आरोप लगाया गया कि सही धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. जिसके बाद यहां के चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है. जबकि इस मामले की जांच खुद एसएसपी द्वारा की गई.