यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हुई बारिश/अतिवृष्टि को लेकर विशेष निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने अतिवृष्टि से प्रभावित जनपदों के ज़िलाधिकारियों को निर्देश दिया कि भारी बरसात से हुए जलभराव की समस्या का तत्काल निस्तारण हो।
सीएम योगी ने निर्देश दिया कि प्रशासन मशीनरी व पंप लगाकर जलभराव की समस्या को तत्काल दूर करे, साथ ही जनहानि और धनहानि पर प्रशासन तत्काल पहुंचकर अनुमन्य सहायता प्रदान करे।
सीएम योगी ने निर्देश दिए कि सभी अफसर राहत कार्य का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करायें। जलभराव वाले स्थानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं।
सीएम योगी ने पंचायती राज, ग्राम विकास, नगर विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए।