लंबी प्रतिक्षा के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष आज घोषित कर दिया गया. अब यूपी में कांग्रेस की कमान बृजलाल खाबरी को सौंपी गई है. इसके पहले यह पदभार अजय कुमार लल्लू को दिया गया था.
हालांकि, विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था. इस सूची में कांग्रेस ने अलग-अलग तबके से आने 6 नेताओं को प्रांतीय अध्यक्ष भी बनाया है. इसके अलावा अजय राय और नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा पार्टी ने राज्य में छह प्रांतीय अध्यक्ष भी नियुक्त किया है. पार्टी की ओर से प्रांतीय अध्यक्ष के रुप में नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अजय राय, वीरेंद्र चौधरी, नकुल दुबे, अनिल यादव (इटावा) और योगेश दीक्षित को जिम्मेदारी दी गई है.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से शनिवार को नोटिस जारी कर पार्टी के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया गया. नोटिस में बताया गया है, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष और प्रांतीय अध्यक्ष के रुप में नियुक्ती की है.’ पार्टी की ओर से जारी नोटिस में बृजलाल खाबरी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई.