सपा नेता आजम खान इनदिनों दिल्ली के एम्स में भर्ती है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है. इस बीच उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है. आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम नें अपनी सुरक्षा वापस कर दी है.
दरअसल आजम खान को सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात किए गए थे. जिसको आजम खान नें वापस कर दिया है. वहीं उनके बटे अब्दुल्ला आजम ने भी अपने गनर वापस किए है. आजम खान नें कहा कि हमें तुम्हारी जरूरत नहीं है. आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है.
गौरतलब है कि आजम खान इनदिनों बीमार चल रहे है और उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है. वही सपा के कद्दावर नेता आजम खान पर दो और केस दर्ज होने के विरोध में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा डेलिगेशन ने यूपी डीजीपी से कुछ दिन पहले मुलाकात की थी. सपा डेलिगेशन ने आजम खान पर दो और केस दर्ज होने पर ज्ञापन सौंपा.
बताते चलें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर कुछ दिन पहले चार सदस्यों का डेलिगेशन ने प्रदेश के डीजीपी डॉक्टर देवेन्द्र चौहान से मुलाकात की थी.
सपा डेलिगेशन ने आजम खान पर हाल ही गवाह कों धमकने के आरोप में दर्ज किए गए दो मुकदमों की कार्यवाई को सरकार का उत्पीड़न बताते हुए सपा के डेलिगेशन ने मेरिट के आधार पर कार्यवाई की मांग की थी.