गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है.
इस बीच उनके बेटे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा है कि नेता जी के स्वास्थ्य में सुधार है. उन्हें दुआओं की जरूरत है.
अखिलेश यादव के साथ रामगोपाल यादव मेदांता अस्पताल में मौजूद हैं. इसके अलावा भी उनके परिवार के कई सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं.
मुलायम सिंह यादव की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने भी कहा कि नेता जी की सेहत में आज कुछ सुधार है. हालांकि उनका यह भी कहना है कि उनकी स्थिति अभी क्रिटिकल है लेकिन कल के मुकाबले आज थोड़ा सुधार है.
बता दें कि अस्पताल द्वारा गुरुवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक दवाइयां दी जा रही हैं.
बुलेटिन के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.