समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान उनके साथ कई सपा विधायक भी मौजूद थे.
सपा प्रमुख ने राज्यपाल से आजम खान पर हो रहे अत्याचार पर बातचीत की है. इसके अलावा उनके खिलाफ दर्ज किए जा रहे मुकदमों को लेकर भी शिकायत की है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव विधानसभा सत्र के अंतिम दिन कार्यवाही में हिस्सा लेने से पहले राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिले. इस दौरान उन्होंने रामपुर से सपा विधायक आजम खान को लेकर बातचीत की.
उन्होंने कहा कि आजम खान को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. उनके खिलाफ फर्जी मुकदमें लगाए जा रहे हैं. सरकार बदले की नीयत से कार्रवाई कर रही है.