यूपी के कानपुर देहात में रहने वाला समाजवादी पार्टी का नन्हा समर्थक व नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में जन्मा खजांचीनाथ 6 साल का हो चुका है. हर साल धूमधाम से खजांचीनाथ का जन्मदिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मनाते हैं.
खजांचीनाथ व उसके परिवार से किए गए वादे के तहत अखिलेश यादव ने उसका कानपुर देहात के एक जाने-माने निजी विद्यालय में दाखिला भी करा दिया है. अब खजांचीनाथ भी अन्य बच्चों की तरह स्कूल में पढ़ने के लिए भी पहुंच रहा है.
नोटबंदी के दौरान कानपुर देहात में बैंक लाइन में जन्मे खजांची नाथ के परिवार से अखिलेश यादव ने जो वादा किया था. उसको निभाते हुए खजांचीनाथ का दाखिला झींझक के रामा इंटरनेशनल स्कूल में प्लेग्रुप में कराया गया. खजांचीनाथ ने स्कूल पहुंचकर बच्चों के साथ पढ़ाई की.
उसके चेहरे पर स्कूल जाने की खुशी साफ तौर पर दिखाई दे रही थी. इस दौरान खजांचीनाथ मां सर्वेशा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की वजह से यह सब हो रहा है. वह उसका बहुत ख्याल रखते हैं, जो भी वादा किया था उन्होंने सारे वादे निभाए हैं.