उत्तर प्रदेश में मुफ्त राशन लेने वालों के लिए एक बुरी खबर है. अब यूपी सरकार अपने कोटे से कार्ड धारकों को मुफ्त राशन नहीं देगी. कार्ड धारकों को अब पहले की तरह राशन के लिए भुगतान करना होगा. वहीं जुलाई माह का राशन 25 से 31 अगस्त के बीच वितरित किया जाएगा.
यूपी सरकार से मिलने वाले राशन के लिए अब राज्य में लोगों को पैसा देना होगा. यहां राज्य में लोगों को दो रुपए प्रति किलो गेंहू और तीन रुपए प्रति किलो की दर से चावल के लिए देना होगा.
हालांकि लोगों को राज्य में केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाला राशन अब भी मुफ्त मिलेगा. बताया जाता है कि मुफ्त राशन वितरण योजना विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए गेम चेंजर बनी थी.
यूपी में योगी सरकार लोगों को 2020 में कोरोना की पहली लहर के समय से ही मुफ्त राशन दे रही थी. पहले ये स्कीम मार्च तक लागू थी. लेकिन दोबारा योगी सरकार बनते ही इसके जुन तक बढ़ा दिया गया था.
वहीं बताया जाता है कि जून महीने का नमक, रिफाइन तेल और राशन कई जगहों पर मुफ्त में नहीं बंट पाया था. जिसे अब अगस्त के अंतिम सप्ताह में बांटा जाएगा.
बताया जाता है कि यूपी में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दिया जाने वाला राशन सितंबर तक जारी रहेगा.