डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्कूली बच्चों का किया मार्गदर्शन, बताई डिजिटल साक्षरता की उपयोगिता, डिजिटल शिक्षा के लिए विद्यालय को दिए ₹5 लाख

स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह, बताया विद्यार्थी जीवन का मूल मंत्र

जीवन में समय व शिक्षा के अवसरों का सदुपयोग का सर्वाधिक महत्व है :डॉ. राजेश्वर सिंह

अपराधियों के विरुद्ध कड़े से कड़े कानून बनने चाहिए :डॉ. राजेश्वर सिंह

लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज में पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह, मेधावी विद्यार्थियों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित

डॉ. राजेश्वर सिंह ने की सरोजनीनगर में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ खोलने की घोषणा, प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े हर संसाधन होंगे उपलब्ध

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह शिक्षा के महत्व को बखूबी समझते है इसलिए वो विद्यार्थियों के बीच जाकर उनका मार्गदर्शन करने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते।

शुक्रवार को डॉ. राजेश्वर सिंह ने बंथरा स्थित लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज के स्थापना दिवस व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। यहां ना केवल उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन किया बल्कि उन्हें आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया तथा उससे निपटने का सुझाव भी दिया।

लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनिल जयसवाल ने डॉ. राजेश्वर सिंह का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। डॉ. राजेश्वर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मां सरस्वती की वंदना की गई। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बाल विवाह पर एक लघु नाटिका का मंचन भी किया गया। कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी विद्यार्थियों को मनोबल राशि देकर पुरस्कृत किया। साथ ही खेल-कूद प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित भी किया।

इस कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह ने कंप्यूटर्स व खेल के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए 5 लाख की धनराशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की बात कही। विद्यालय के एक युवा खिलाड़ी, जो राजकीय स्तर पर क्रिकेट के लिए चयनित हुआ, को क्रिकेट किट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इतना ही नहीं उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की भी घोषणा की जहां उन्हें पढ़ाई से संबंधित सभी स्टडी मटेरियल उपलब्ध होंगें।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे अपनी क्षमता व योग्यता से देश व प्रदेश का नाम रौशन करें, यही मेरी अपेक्षा है। बच्चे पढ़ाई व खेलकूद में बेहतरीन प्रदर्शन करें इसके लिए मैं उन्हें हर प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हूं।

शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि विद्यार्थी जीवन किसी के भी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। शिक्षा से सभी प्रकार की असमानता मिटाई जा सकती है चाहे वो ग्रामीण-शहरी की हो, गरीबी-अमीरी की हो, लैंगिंक या शारीरिक विकलांगता की असमानता हो। हिंदुस्तान एक युवा देश है। युवाओं को इस देश को आगे लेकर जाना है। आज के युवाओं की प्रतिस्पर्धा विश्वस्तरीय हो चुकी है जिसमें भारत के युवाओं को अग्रणी भूमिका निभानी है, इसके लिए विद्यार्थियों को निष्ठा, समर्पण, अनुशासन व दृढ़ संकल्प से खुद को तैयार करना होगा।

आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार ने 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करते हुए 1 लाख 4 हजार करोड़ का शिक्षा बजट किया। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने 20 प्रतिशत बढ़ाते हुए 80 हजार करोड़ का बजट रखा। ऑपरेशन कायाकल्प, समग्र शिक्षा अभियान, मिड डे मील स्कीम के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दिलाने के लिए सरकारें प्रतिबद्ध हैं। शिक्षा का स्तर को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरंतर प्रयासरत हैं।

डॉ. सिंह ने कहा कि सरोजनीनगर के हर स्कूल, डिग्री कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए मैं प्रयासरत हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर मैंने तीन स्कूल पहाड़पुर, अमौसी, लतीफ नगर के प्राथमिक विद्यालय गोद लिए हैं, सभी में हर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराऊंगा। डिजिटल शिक्षा अति आवश्यक है। हर बच्चे को कंप्यूटर का ज्ञान हो, इसके लिए मैं हर स्कूलों व कॉलेजों में कंप्यूटर उपलब्ध करवा रहा हूं। पर्यावरण संरक्षण को लेकर बच्चों को जागरूक होना चाहिए, बिजली को बचाने व प्लास्टिक के उपयोग को लेकर जागरूक होना है। अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना है। इसको लेकर हमें संकल्पित होना है।

डॉ. सिंह ने युवाओं के बीच नशे को एक गंभीर समस्या बताया। उन्होंने कहा कि नशा ना केवल एक व्यक्ति को खत्म करता है बल्कि पूरे परिवार व समाज को प्रभावित करता है। देश में प्रतिवर्ष ढाई से 3 लाख लोगों की शराब पीने से और लगभग 7 लाख लोगों की सिगरेट पीने से मृत्यु होती है। नशा करने वाले गंभीर बीमारियों से जूझते हैं। ये हम सबकी खासकर युवाओं की जिम्मेदारी है कि नशा के खिलाफ जागरूक हो व दूसरों को भी जागरूक करें।

उन्होंने कहा कि बच्चों को इतिहास, कानून व संविधान की जानकारी होनी चाहिए। ताकि वे जान सकें कि कैसे हमारे पूर्वजों के अगिनत बलिदानों से हमें यह स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। कानून की पढ़ाई से आप अपने अधिकारों को जानेंगे। आप जितना संविधान पढ़ेंगे उतने ही सशक्त नागरिक बनेंगे।

इस दौरान श्रद्धा हत्याकांड का जिक्र करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कड़े से कड़े कानून बनने चाहिए ताकि दोबारा इसकी पुनरावृत्ति ना हो। डॉ सिंह ने बताया कि उन्होंने सीएम योगी को पत्र लिखकर लव जिहाद कानून में संशोधन की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए। इस तरह के मामलों की जांच 60 दिन में पूरी होनी चाहिए तथा मुकदमा दर्ज होने के 60 दिन के भीतर ट्रायल भी पूरा होना चाहिए। इसके अलावा बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराध के लिए केवल मृत्युदंड का प्रावधान होना चाहिए।

इसके बाद सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बच्चों से भेंट कर उनके साथ तस्वीर खिंचवाई तथा शिक्षकों से मिलकर स्कूल के बारे में जाना। कार्यक्रम में बीजेपी नेता शिव शंकर सिंह, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार मणि, सपना जायसवाल, प्रियंका रावत, प्रेमा अवस्थी समेत स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News Regional

Uttarkhand First State to Enforce Uniform Civil Code Bill (UCC)

Uttarakhand has made history by passing the Uniform Civil Code (UCC) Bill during its recent assembly session, becoming the pioneer state in India to implement such legislation. The bill, a promise made by the BJP during the 2022 assembly elections, signifies a significant step towards standardizing laws related to marriage, divorce, property, and inheritance for […]

Read More
Regional

:A Sober Serenade: Celebrations Flow Sans Liquor on Ayodhya Ram Mandir Inauguration Day

Celebrations have been planned across India on January 22 to mark the Pran Pratishtha or consecration ceremony at the Ram Mandir in Ayodhya. To preserve the sanctity of the occasion, governments of several BJP-ruled states have prohibited the sale of liquor on January 22, Monday [1:08 pm, 11/01/2024] Anukriti: January 22, the consecration day of […]

Read More
Regional

Chat Puja: An Exemplar of Devotion and Faith (17th to 20th Nov) By Anukriti Goswami, NewsNowNation

November As the festive season in India rolls on, the sun prepares to set on the banks of rivers, ponds, and reservoirs across the country, casting a golden hue that signals the commencement of a unique festival – the Chat Puja. This ancient Hindu festival, dedicated to the Sun God (Surya Dev), is a testament […]

Read More