गोकशी पर अंकुश लगाने को लेकर उप्र पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मेरठ पुलिस के निशाने पर गोकशों के 12 गैंग पर हैं जबकि पांच गैंग पर कार्रवाई पूरी की जा चुकी हैं। इन गिरोह से जुड़े सदस्यों की करीब 28 करोड़ की संपत्ति कुर्क होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक़ सब कुछ ठीक रहा तो जिलाधिकारी से हरी झंडी मिलते ही इन गिरोह से जुड़े सदस्यों की करीब 28 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जाएगी। जिले में यह कार्रवाई अपने आप में अनोखी कार्रवाई होगी, जिसमें एक साथ इतने अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने का अभियान चलाया जाएगा।
गोकशी की घटनाओं पर शासन की सख्ती के बाद निचले स्तर पर इसका असर दिखाई देने लगा है। जिले में पिछले दो माह में पुलिस गोकशों के विरुद्ध अभियान छेड़े हुए है। उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। गोकशी के वांछित आरोपियों की तलाश में रात-रात भर दबिश चल रही है।
इस बीच पुलिस ने जिले के गोकशों के 12गैंग रजिस्टर कर लिए हैं। इनके विरुद्ध गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज हो गया है। पांच गैंग पर कार्रवाई जारी है, जिसको अफसर लगभग पूरा मानकर चल रहे हैं।
सभी फाइलों को अंतिम रूप देकर 14 (1) की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को भेज दिया जाएगा। पुलिस सूत्रों की मानें तो इन 17 मुकदमों में 60 से ज्यादा आरोपी शामिल हैं, जिनकी संपत्ति की कीमत 28 करोड़ रुपये आंकी गई है।
जिले में गैरकानूनी कार्य कर एकत्र की गई संपत्तियों पर लगातार एक्शन चल रहा है। अभी तक 58 गैंग रजिस्टर्ड हो चुके हैं, जिनमें 12 गौकशी के आरोपियों के शामिल हैं। इनके अलावा सोतीगंज के कबाड़ियों व नशे के सौदागरों के गैंग पर भी खाकी ने वार किया है।
एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि गौकशी के आरोपियों पर जल्द बड़ी कार्रवाई प्रस्तावित है। 12 गैंग रजिस्टर्ड हो चुके हैं। कुछ और होने जा रहे हैं। सभी की संपत्ति भी लगभग चिह्नित हो चुकी है। जल्द संपत्ति जब्तीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।